Picsart 24 06 27 13 28 02 265

सांकरे हनुमान मंदिर से 6 हजार नगदी सहित CCTV की DVR ले उड़े चोर

Picsart 24 06 27 13 28 02 265
Picsart 24 06 27 13 28 02 265

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां प्राचीन मंदिर सांकरे हनुमान मंदिर पर चोरों ने की की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर इस मंदिर से नगदी सहित सीसीटीवी और डीवीआर निकाल कर ले गए। मंदिर में चोरी की शिकायत सुभाषपुरा थाने में दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार सांकरे वाले हनुमान मंदिर के महंत श्यामदास महाराज उम्र 88 साल ने बताया कि रात करीबन 9 बजे रोजाना की तरह वह व मंदिर पर रहने वाले अन्य लोग सो गये थे।

बताया कि रात करीबन 3 से 4 बजे के बीच बाहर सो रहे सेवक भागसिंह पटेल के 6 हजार और सीटीटीवी कैमरे का डीवीआर कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गये हैं। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने महंत की शिकायत पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *