IMG 20240624 WA0098

SHIVPURI NEWS- डॉगी के साथ मां और बेटे की क्रूरता, दोनों के खिलाफ FIR

IMG 20240624 WA0098

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही हैं। जहां मां और बेटे ने मिलकर एक डॉगी के साथ बेहरमी से मारपीट कर दी। जिससे पालतू डॉगी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले की शिकायत पालतू डॉगी के मालिक ने पुलिस थाना देहात में की। जहां पुलिस ने आरोपी मां और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी के बड़ा लुहारपुरा में रहने वाले हिमांशु ओझा पुत्र मथुराप्रसाद ओझा ने बताया कि रविवार की रात लगभग 9 बजे उसका पालतू कालू गली में घूम रहा था। इसी बीच पड़ोसी मोनू उर्फ महावीर कोड़े ने अपने घर के सामने मेरे कुत्ते कालू के गले में तार के बने फंदे में फंसा लिया इसके बाद मोनू ने अपनी मां के साथ मिलकर बेरहमी से कुत्ते को पीटा। बता दें लाठियों के प्रहार से कुत्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसकी शिकायत पीड़ित मालिक ने इसकी शिकायत दिया थाने में दर्ज कराई है।

पशु क्रूरता की शिकायत पीड़ित कुत्ते के मालिक ने इसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है। उसका उपचार पशु अस्पताल शिवपुरी में जारी है। देहात थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 429 भादवि के तहत माँ-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *