swatantra shivpuri 31

अंधे कत्ल का पर्दाफाश: मामा की बेटी से मृतक के थे अवैध संबंध, इसलिए हत्या कर दी

swatantra shivpuri 31

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दिनों कठमई तिराहे पर मिली एक ट्रक ड्रायवर की सिर कुचली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपीयों को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि उक्त हत्याकाण्ड के पीछे की बहज अवैध संबंध थे। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपी फरार है।

जानकारी के अनुसार बीते 22 जून को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कठमई तिराहे पर एक युवक की लाश पडी हैै। युवक का मुंह और सिर कुचला हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाक्त की तो उक्त लाश की शिनाक्त हल्के उर्फ भारत सिंह पुत्र सोखिना जाटव उम्र 32 साल निवासी नूरावाद हाल निवासी मुरैना के रूप में हुईं।

swatantra shivpuri 29

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने जब इस मामले की जांच की तो सामने आया कि मृतक हल्के जाटव के साथ दो हेल्पर दिल्ली से भोपाल के लिये साथ चले थे जो दोनों घटना के बाद से गायव है जिनके मोवाइल नम्बर भी बंद जा रहे है जो दोनों हेल्परों के सबंध में जानकारी की गई जो दोनों संजू उर्फ मुकेश पुत्र रामदास आदिवासी उम्र 21 साल निवासी ग्राम धोलागढ थाना सुभाषपुरा शिवपुरी व एक अन्य नावालिग ग्राम धोलागढ थाना सुभाषपुरा क्षेत्र का नाम सामने आया।

पुलिस ने जब दोनों हेल्परों को धोलागढ थाना सुभाषपुरा उनके घर से पकडा एवं जिनसे पूछताछ की गई जिन्होने अपने मामा की बेटी जिसकी शादी छोटू माहोर से हुई है जो मृतक हल्के जाटव की छोटू माहोर की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसके चलतमे वह उससे बदला लेना चाहते थे। जिसके चलते अपने जीजा छोटू माहोर घनश्याम पुत्र चैन सिंह मोगिया (आदिवासी) उम्र 28 साल निवासी विनेगा थाना सतनवाडा शिवपुरी ने कठमई तिराहा के पास हल्के उर्फ भारत जाटव की सभी के द्वारा ट्रक में मारपीट की एवं आरोपीगण द्वारा लोहे के पाने व पत्थरों से मारपीट कर हल्के उर्फ भारत जाटव की हत्या कर दी एवं पूरी घटना को अपने रिस्तेदार करन पुत्र पिटटूराम आदिवासी निवासी धोलागढ द्वारा मोवाइल पर बातचीत कर षडयंत्र रच अंजाम दिया।

उसके बाद करन आदिवासी द्वारा ही घनश्याम व छोटू को हल्के की हत्या करने के लिये मोवाइल से जानकारी देकर कठमई भेजा था एवं करन आदिवासी को मोवाइल से पहुंचने वाले स्थानों की सूचना मृतक हल्के के साथ बैठे हेल्पर संजू उर्फ मुकेश आदिवासी एवं एक नावालिग द्वारा लगातार दी जा रही थी जो प्रकरण में आरोपी संजू आदिवासी घनश्याम आदिवासी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।

बताया गया है कि ग्राम घोलागढ की निवासी एक महिला की शादी छोटू माहोर से हुई है जो मृतक हल्के की उससे दोस्ती होने के कारण छोटू माहोर व संजू उर्फ मुकेश आदिवासी एवं घनश्याम आदिवासी व करन आदिवासी काफी दिनों से हल्के जाटव की हत्या करने की योजना बना रहे थे आरोपीगण संजू उर्फ मुकेश घनश्याम आदिवासी एवं करन आदिवासी व नावालिग आपस में रिस्तेदार है एवं मृतक हल्के जाटव द्वारा उनके मामा की लडकी से मित्रता की है जबकि उसकी शादी छोटू माहोर से काफी वर्ष पूर्व हो चुकी है एवं शेष दो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम रवाना है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि उनि. सुमित शर्मा, उनि. दीपक पालिया, उनि आदित्य राजावत, उनि भूपेन्द्र परमार, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल), सउनि महेन्द्र कुशवाह, प्रआर 790 देवेन्द्र पाराशर, प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 142 नरेश यादव, प्रआर 15 रघुवीर पाल, प्रआर 335 महेश भास्कर, प्रआर. विकाश चौहान सायवर सेल, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 767 अजीत सिंह, आर. 206 भूपेन्द्र यादव आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 631 अजय यादव, आर 997 सुमित सेंगर, आर 285 राहुल, आर 574 अंकित शर्मा, आर 265 देवेन्द्र रावत, आर 528 महेन्द्र तोमर की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *