सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, झांसी के अस्पताल में दम तोड़ा, पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना क्षेत्र से आ रही है जहां सराफा करोबारी की को लगने के कारण उसकी असपताल में मौत हो गई। घटना पर पुलिस ने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई ने आरोप है चचेरे भई ने ही हत्या कराई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें कारोबारी को बदमाश गोली मारते दिखाई दे रहा है।
कहासुनी होने पर गोली मारी, गहरा घाव हुआ
खनियाधाना कस्बे का रहने वाला सराफा कारोबारी धर्मेंद्र सोनी (32) से आदतन बदमाश रोहित केवट का पैसों के लेनदेन का कोई विवाद था। रोहित केवट धर्मेंद्र के पैसे लौटा नहीं रहा था। रविवार शाम मढिया तालाब के पास एक मंदिर के चबूतरे पर रोहित और धर्मेंद्र बैठे थे। तभी दोनों में कहासुनी हो गई और रोहित ने कट्टे से धर्मेंद्र पर फायर कर दिया। बताया गया है कि गोली चलते ही धर्मेंद्र झुक गया था। इसके बावजूद गोली कनपटी को छूकर निकल गई, जिससे गहरा घाव हो गया था।
कारोबारी के भाई ने चचेरे भाई पर लगाए आरोप
सराफा कारोबारी धर्मेंद्र सोनी के भाई चंदन सोनी ने सोशल साइट्स पर दो पोस्ट डालकर चचेरे भाइयों पर हत्या करवाने का आरोप लगाया। चंदन ने लिखा मेरे भाई को गोली रवि सोनी और कमलेश सोनी ने मिलकर मारी है।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि आरोपी रोहित केवट के खिलाफ दर्ज एफआईआर में हत्या का धारा का इजाफा किया गया। पुलिस ने आरोपी रोहित केवट को गिरफ्तार कर लिया है।