नैनीताल से नौकरी छोड़ लौटे बड़े भाई को छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर पीटा, पुस्तैनी मकान में रहने लगा बड़ा भाई

शिवपुरी शहर के नबाव साहब रोड़ क्षेत्र में मकान के विवाद में छोटे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई की डंडे से मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीँ घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बता दें कि बड़ा भाई नैनीताल से नौकरी छोड़कर अपने पुस्तैनी मकान में रहने रहा था। जबकि छोटा भाई और उसकी पत्नी उसे घर छोड़कर जाने की कह रहे थे।
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे मुकेश कुशवाह ने बताया कि वह नैनीताल में नौकरी करता था। कुछ माह पहले वह नौकरी छोड़ कर अपने पुस्तैनी मकान में आकर रहने लगा था। इससे पहले उस मकान में उसका छोटा भाई विनोद कुशवाह और उसकी पत्नी अकेले रहते थे। रविवार की रात वह अपनी पत्नी के साथ आया और मकान छोड़ कर जाने की बात कहते हुए गालीगलौच करने लगा। जब उससे पुस्तैनी मकान और मकान में हिस्सा होने की बात कही तो विनोद और उसकी पत्नी ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विनोद लाठी उठाकर उसके सिर में मार दी फिर काफी देर तक लाठियां बरसाता है। पड़ोसियों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।