तालाब में मिली युवक की नग्न अवस्था में लाश, कपडे मिले पास, अवैध संबंधो में ह्त्या की आशंका, पहचान में जुटी कोतवाली पुलिस

शिवपुरी जिले की कोतवाली के बड़ौदी क्षेत्र के तालाब किनारे एक गड्डे में अज्ञात युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है। युवक की ह्त्या की आशंका जताई गई है। मृतक नग्न अवस्था में मिला उसके कपडे शव के पास में ही मिले है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले है। माना जा रहा है कि युवक की ह्त्या की गई है। साथ ही नग्न अवस्था में शव मिलने के चलते इसे अवैध संबंधो में हुई ह्त्या से भी जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवा कर मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ आज किसी ग्रामीण द्वारा एक बड़ौदी तालाब के एक गड्डे में देखी थी। मृतक का शव नग्न अवस्था में पड़ा था। उसके कपडे पास में ही डले हुए थे। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव मर्चुरी में रखवा कर शव के फोटो जिले भर के थानों में पहुंचाकर शव के पहचान के प्रयास शुरू कर दिए है।