विधानसभा चुनाव लड़ने बाले उमीदवार पर आदिवासी महिलाओं के कपडे फाड़ने सहित कार चढ़ाने का लगा आरोप, मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के इमलोदा गांव में जमीन के कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया। आदिवासियों ने चंदेरी विधानसभा 2018 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके जयपाल यादव पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाते हुए महिलाओं के साथ धक्कामुक्की कर उनके कपडे फाड़ने सहित कार चढाने और मारपीट के आरोप लगाए हैं। वहीँ अब सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जयपाल यादव ने आदिवासियों और कुछ उनके समाज के लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत इंदार थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में क्रॉसकेस दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ इमलोदा गांव में पप्पू आदिवासी का सरकारी 5 बीघा जमीन पर कई वर्ष पूराना कब्जा है। वहीँ फूलवती आदिवासी के पति स्व. रमेश आदिवासी के नाम 3 बीघा का पट्टा है। जयपाल यादव पर आरोप है कि उक्त जमीन पर जयपाल यादव कब्जा करना चाहता है। जबकि जयपाल यादव का दावा है कि वह जमीन उसकी है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। बताया गया है कि बीते रोज पप्पू आदिवासी और फूलवती आदिवासी ने उक्त जमीन को जुतवाने के लिए हरपाल यादव के ट्रैक्टर को बुलावाया था। जमीन जोते जाने की सूचना जयपाल यादव को लग गई थी। जब जयपाल मौके पर पहुंचा तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।
इस झगड़े में आदिवासी पक्ष ने जयपाल यादव पर कार चढ़ाने और साथ ही महिलाओं के साथ बदसुलूकी करने के आरोप लगाए हैं। वहीँ जयपाल यादव का कहना है कि उसकी जमीन पार कुछ लोग कब्ज़ा करने के लिए जोतना चाहते थे। जब वह रोकने पंहुचा तो उसके साथ बल्लू यादव, शिवेन्द्र यादव , गोविन्द्र यादव , शिशुपाल यादव और कुछ आदिवासियों ने मिलकर मारपीट करते हुए उसके कपडे फाड़ दिए और साथ गाडी में तोड़फोड़ कर दी गई। इंदार थाना पुलिस ने जयपाल यादव की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ और आदिवासी पक्ष की शिकायत पर जयपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।