बिजली के खंबे से दो गायों को लगा करंट, एक की मौत एक गंभीर, दिन रात मेंटिनेंस के नाम कटौती, फिर भी लापरवाही, गौ पालक ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप

शिवपुरी में बिजली विभाग की लापरवाही की बजह से एक गाय की जान चली गई और एक गाय की हालात नाजुक बनी है। मामला शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र से हैं जहां बिजली के खंबे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई और एक गाय घायल हो गई। गाय मालिक ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है। बता दें कि बिजली विभाग मेंटिनेंस के नाम पर शहर में घंटों बिजली की कटौती कर रही है। इसके बावजूद बिजली विभाग को किस खंबे में करंट दौड़ रहा है। इसका पता भी नहीं रहता है। बहरहाल बिजली के खंबे की चपेट में आने से एक गाय की मौत हुई है गनीमत रही कि बिजली के खंबे की चपेट में कोई बच्चा और राहगीर नहीं आया ,नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी।
बता दें कि फतेहपुर क्षेत्र शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने मास्टर कालोनी में एक बिजली के खंबे में करंट फैला हुआ था। बिजली के खंबे के आस-पास पानी भी भरा हुआ था। माना जा रहा है कि दोनों गाय बिजली खंबे में दौड़ते करंट की चपेट में आ गई, जिससे एक गाय की मौत हो गई। वहीँ दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। गाय पालक गोपाल कुशवाह ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से उसकी गाय की मौत हुई और एक की हालात नाजुक बनी हुई है। कालोनी में पक्की सड़के नहीं है। बारिश में जलभराव की समस्या रहती है। इस्सके बावजूद बिजली विभाग ने अपने बिजली के खंबो की सही से देखरेख नहीं की जिससे यह घटना घटित हो गई।