शिवपुरी में बिजली कटौती:कुछ इलाकों की सप्लाई होगी बंद, जानिए कहां-कहां…

शिवपुरी जिले में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करने वाली है> इसके चलते आज रविवार को शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।
आज बालाजीधाम उपकेंद्र के कत्थामिल बिजली फीडर पर सप्लाई बंद रहेगी। कत्थामिल फीडर के बंद रहने से सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, नौहरी बछौरा, ठकुरपुरा, कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Advertisement