swatantrashivpuri 41

SHIVPURI NEWS- पति को छोड डेढ साल की बच्ची को लेकर BF के साथ भाग गई युवती

swatantrashivpuri 41

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मुबारकरपुर गांव से आ रही है। जहां एक 22 साल की युवती अपने पति को छोडकर अपनी डेढ साल की बेटी को लेकर अपने प्रेमी का साथ भाग गई। इस मामले में पति पुलिस अधीक्षक के पास अपनी पत्नि को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पति लव शाक्य उम्र 25 साल निवासी मुबारकपुर हाल निवासी जेल के पीछे पोहरी ने बताया है कि 2 दिन पहले वह घर से मजदूरी करने गाया था। पत्नि और डेढ साल की बेटी घर पर थी। जब वह बापस लौटा तो पत्नि घर पर नहीं थी।

पति ने उसे हार संभव जगह तलाश किया परंतु दोनों का कही पता नहीं चला। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि की राजस्थान के केदारी शाक्य से फोनपर बात होती थी। जिसके चलते उसे शक है कि उसकी पत्नि को केदारी भगाकर ले गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *