बिरयानी बाले के प्यार के जाल में फंस गई कॉलेज की छात्रा, शादी का झांसा देकर RAPE,पहले से ही शादीशुदा है आरोपी

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक कॉलेज की छात्रा बिरयानी बनाने बाले की बातों में आकर अपनी जिंदगी बर्वाद कर बैठी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक कॉलेज की छात्रा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि उसके साथ करैरा में ही बिरयानी बनाने बाले एक युवक ने शादी का झांसा देकर लगातार रेप किया है। उक्त आरोपी उसे शादी का झांसा देता रहा। परंतु बाद में पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है।
बताया गया है कि आरोपी कौशिक उर्फ कौशिक पाशा पुत्र हाजी जर्रार हुसैन करैरा में बिरयानी का ठेला लगाता है। इस ठेले पर कॉलेज की छात्रा बिरयानी खाने जाती रहती थी। जहां आरोपी ने छात्रा को प्यार का झांसे में फंसा लिया। इस दौरान कौशिक पाशा ने छात्रा को अपने बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी। जबकि कौशिक पाशा शादीशुदा भी था।
इस दौरान कौशिक ने छात्रा के साथ उसे शादी का झांसा देकर कई बार रेप भी किया। जब छात्रा ने कौशिक से शादी करने की बात कही तब कौशिक ने सारी सच्चाई छात्रा के सामने रख दी। वहीं छात्रा के सामने शादी करने के लिए कई शर्ते भी रखी गई। इसके बाद से छात्रा ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। इसकी भनक लगते ही कौशिक पाशा अपने गृह जिला मुरादाबाद भाग गया था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
