कोर्ट के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा: श्योपुर की GF अपने BF केे साथ शादी करने शिवपुरी कोर्ट में आई,पीछे से माता- पिता आ गए,BF छोडकर भागा

शिवपुरी। खबर जिला एवं सत्र न्यायालय से आ रही है। जहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज करने श्योपुर से शिवपुरी आई थी। वह कोर्ट में पहुंच ही रही थी कि तभी पीछे से महिला के परिजन आ गए। परिजनों को देख प्रेमी से सिर से प्रेम का भूत उतर गया और वह प्रेमिका को छोडकर भाग गया। प्रेमिका को परिजनों ने पकड लिया। परंतु महिला परिजनोें के साथ जाने तैयार नहीं हुई तो वहां पदस्थ पुलिसकर्मीयों ने तत्काल निभर्या मोबाईल को बुलाकर युवती को सिटी कोतवाली भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले की कराहल थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 साल की महिला तीन दिन पहले ससुराल से लापता हो गई थी। परिवार ने कराहल थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। महिला की दो साल पहले ही शादी हुई है। विवाद के दौरान पता चला कि महिला का चंदन नामक युवक से अफेयर चल रहा था। वह तीन दिन पहले चंदन के साथ ही ससुराल से गई थी। बुधवार को वे कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे।
यहां पर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई चल ही रही थी कि महिला के पिता और भाई आ गए। कराहल थाना प्रभारी महाराज सिंह बघेल का कहना है कि महिला की गुमशुदगी दर्ज है। शिवपुरी पुलिस से बात हुई है। महिला को कराहल थाने लाने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।