बाईक सुधार कर वाहर खड़ीकर दी चोर उठाकर ले गए, CCTV मे कैद

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास बायपास सर्विस रोड पर एक मेकैनिक की दुकान की है जहां वाहर खड़ी बाइक दो चोर चोरी कर ले गए। बाइक चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए दुकान के संचालक महेंद्र कुशवाह ने बताया कि बुधवार की रात समय करीब 2:50 बजे उनकी दुकान के वाहर बाइक MP 08 MV 6221 मलिक लाले कल्ला आदिवासी निवासी बिजरौनी 15 दिन पहले दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई बाइक को रिपेरिंग के लिए छोड़ गया था।
लेकिन वह बाइक रिपेयर होने के बावजूद अपनी बाइक लेने नहीं आया था। तभी से बाइक दुकान के वाहर खड़ी थी। बीती रात के बाद जब सुबह बाइक मौके पर नहीं मिली तो इसकी सूचना दुकान मालिक ने बाइक चोरी की शिकायत बदरवास थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने दुकान के वाहर लगे सीसीटीवी की मदद से बाइक और दोनो चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
लेकिन वह बाइक रिपेयर होने के बावजूद अपनी बाइक लेने नहीं आया था। तभी से बाइक दुकान के वाहर खड़ी थी। बीती रात के बाद जब सुबह बाइक मौके पर नहीं मिली तो इसकी सूचना दुकान मालिक ने बाइक चोरी की शिकायत बदरवास थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने दुकान के वाहर लगे सीसीटीवी की मदद से बाइक और दोनो चोरों की तलाश शुरू कर दी है।