मानसून का इंतजार: किसानों में खाद के लिए हाहाकार, गोदाम पर हो गई मारपीट

शिवपुरी। अभी शहर में मानसून ने अपनी आमद दर्ज नहीं कराई है। परंतु एक दो दिन में मानसून की आदम को देखते हुए किसानों में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर आज एक वीडियोंं शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसान खाद को लेकर एक दूसरे की मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। मामले में देहात थाना पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
इस मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। मामला मंगलवार का है, जो शहर के लुधावली क्षेत्र खाद गोदाम से सामने आया है। जहां खाद के लिए किसानों के बीच आपस में मारपीट हो रही है। किसान आपस में एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसा रहे हैं। ये झगड़ा लाइन में आगे आकर खड़ा होने की बात पर शुरू हुआ।
जानकारी के मुताबिक सिरसौद थाना क्षेत्र के कुश्यारा गांव का रहने वाला शिवम सिंह रावत अपने चाचा जयपाल रावत और शिवकुमार रावत के साथ लुधावली सरकारी खाद गोदाम पर खाद लेने पहुंचा था।
इसी दौरान शिवम रावत खाद के लिए पहले से लगी कतार में लगकर अपने नंबर का इन्तजार कर रहा था। तब बूढीबरोद गांव के उत्तम रावत, मजबूत रावत और धर्मवीर सिंह रावत लाइन में आगे जाकर लग गए थे। इस बात का जब शिवम ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया।
इस झगड़े में उत्तम रावत, मजबूत रावत और धर्मवीर सिंह रावत ने शिवम रावत की मारपीट कर दी। कुछ देर बाद शिवम के दोनों चाचा जयपाल रावत और शिवकुमार रावत मौके पर पहुंचे और शिवम को बचाया। इस मारपीट में शिवम मोबाइल भी गिर गया।