swatantrashivpuri 31

SHIVPURI NEWS-15 साल की मासूम ने दिया बेटी को जन्म: 8 माह पहले FRIEND के घर पर हुआ RAPE, RAPE किसने किया पता नहीं !

swatantrashivpuri 31

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 15 साल की किशोरी ने एक बेटी को जन्म दिया है। 15 साल की किशोरी के प्रेग्नेंट होने और बच्ची को जन्म देने की खबर से परिजनों के पैरों तले जमींन खिसक गई। इस मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। ​पुलिस ने इस मामले की युवती के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेप और पोस्कों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज एक युवती के पेट में दर्द की शिकायत थी। इस शिकायत पर परिजन किशोरी को लेकर कोलारस अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को मेडीकल कॉलेज रैफर किया। जहां किशोरी को कल मेडीकल कॉलेज में पेट दर्द की शिकायत होने के चलते भर्ती किया गया।

जहां जब डॉक्टरों ने युवती की जांच की तो सामने आया कि वह तो 8 माह की प्रेग्नेंट है। यह बात परिजनों को बताई तो परिजनों के पैरों तले जमींन खिसक गई। डॉक्टरों ने निगरानी में हालात को समझते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी और मासूम की डिलेवरी की। जहां मासूम ने एक बच्ची को जन्म दिया।

जब किशोरी की मां ने किशोरी से इस बारदात के बारे में पूछा तो किशोरी ने बताया कि बीते 8 माह पहले वह गांव में ही अपनी सहेली के घर गई थी। जहां किशोरी और सहेली घर में थी। तभी उसकी सहेली उससे शौच जाने की बात कहकर चली गई। तभी वहां एक अज्ञात युवक आया जिसे वह जानती नहीं है उस आरोपी ने किशोरी के साथ जबरन रेप की बारदात को अंजाम दिया।

उसके बाद आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और चला गया। जिसके चलते किशोरी डर गई और इस मामले की शिकायत परिजनों से नहीं की। जब किशोरी प्रेग्नेंट हुई और उसे डिलेवरी हुई तब इस मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में पुलिस ने किशोरी की मां के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेप और पोस्कों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *