शहर में पानी के लिए हाहाकार: कट्टी लेकर नपाध्यक्ष के घर पहुंची पब्लिक

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में नीर की पीर जारी है। हालात यह हैं कि लोग दिन-रात पानी को पाने जूझ रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें पानी उपलब्ध कराने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है। हर रोज जनता सड़क पर उतर कर पानी की मांग कर रही है। आज भी तीसरे दिन कुछ लोग एकजुट होकर पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के घर पहुंचे। लेकिन उन्हें पहले इन्तजार करना पड़ा, बाद में उन्हें महज आश्वासन मिला है।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के घर पानी की मांग को लेकर पहुंची महिला ने बताया कि पीएचक्यू लाइन ने अधिकतर कर्मचारी वर्ग रहता है। इसके बावजूद कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं की है। जबकि कालोनी से सटे अन्य क्षेत्र में तीन दिन में पानी उपलब्ध हो रहा है। पानी के आभाव में घर चलाना मुश्किल हो गया है। पिछले कई दिनों से खरीदकर पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ लोग भी नपा अध्यक्ष के घर पानी की शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से घरों में पानी नहीं पहुंचा है।