खेत पर सीमांकन के दौरान हुआ विवाद: 35 साल के एक युवक की हत्या- BAIRAD NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है जहां जमीनी विवाद के चलते एक युवक की मौत हो गई है। जमीन के सीमांकन के दौरान मृतक युवक पर हमला करने से पहले ही युवक की डर की बजह से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन युवक को शिवपुरी के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल ले गए जहां मृत घोषित करने के बाद शव को बैराड़ थाना लेकर पहुंचे जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार बारेलाल पुत्र कृष्णा प्रजापति निवासी ऊंची बरौद ने अपने लङके सन्तम प्रजापति के साथ बैराड थाने पहुंचकर बताया कि आज शुक्रवार सुबह 11 बजे की बात है कि उसके खेत का सीमाकंन करने हेतु पटवारी एवं आरआई एवं गांव का चौकीदार हुकमी परिहार एवं बह और उसका लडका भूरा उर्फ रामस्वरूप प्रजापति, सन्तम प्रजापति एवं मातादीन शर्मा और उसका लडका घनश्याम शर्मा आए थे। बताया कि हमारे और मातादीन के खेत की एक ही मेड है जब आरआई और पटवारी ने सीमाकंन किया तो करीब 15 फुट जगह हमारे खेत में निकल रही थी।
पीडित ने बताया कि आरआई एवं पटवारी बोलने लगे की करीबन 15 फुट जगह मातादीन शर्मा की तुम्हारे खेत में आ रही है उसको तुम्हे छोडना पडेगी इसी बात पर से मेरे लडका भूरा उर्फ रामस्वरूप प्रजापति व मातादीन शर्मा व उसके लड़के घनश्याम शर्मा से आपस में कहा सुनी हो गई थी। इसी दौरान रामस्वरूप उर्फ भूरा प्रजापति उम्र 35 साल को बहीं अटैक आ गया और सदमें आकर वही बैठ गया उसके बाद परिजन उसे लेकर गांव आ गये थे फिर गांव से जीप से शिवपुरी सिध्दीविनायक अस्पताल में ले गये जहां पर डाक्टर ने रामस्वरूप उर्फ भूरा को मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाया है।
इसके बाद परिजन शिवपुरी से लडके रामस्वरूप उर्फ भूरा प्रजापति के शव को लेकर बैराड़ थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
