अज्ञात ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचल दिया : 1 की मौत, एक गंभीर-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है जहां शिवपुरी पोहरी रोड़ पर गुरुवार की रात एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दूसरे मजदूर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। सिरसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार भावखेड़ी गांव के रहने वाला परमाल जाटव अपने एक साथी हंसराज जाटव के साथ शिवपुरी से टेंट हाउस पर मजदूरी का काम करके बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव भावखेड़ी लौट रहा था। इसी दौरान करीब 9.30 बजे सिरसौद थाना क्षेत्र के गिर्राज होटल और पेट्रोल पंप के बीच किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिरसौद थाना पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने परमाल जाटव को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल हंसराज जाटव का उपचार जिला अस्पताल में जारी है सिरसौद थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
