swatantra shivpuri 36

तार-तार होते रिश्ते: हबस के चलते पिसते मासूमों की आखिर क्या गलती है! पढिए…पुलिस आरोपी को खोज रही थी,मंगेतर तक पहुंच गई….

swatantra shivpuri 36

सतेन्द्र उपाध्याय @ शिवपुरी। लगातार शहर में हो रहे अपराधों के अब सबसे ज्यादा अपराधों के पीछे की जो बहज निकलकर आती है वह आती है अवैध संबंध और हबस। इस हबस के चलते एक के बाद एक कई परिवार वर्वाद हो गए है। लगातार हो रहे अपराधों के बीच पिसना उन मासूमों का होता है जिन्हें पता ही नहीं होता कि अब उनका भविष्य क्या है। आज दिल को झकझौर देने बाली ऐसी ही घटना फिजीकल क्षेत्र से सामने आई। जहां एक मासूम की आंखे चीख चीक कर अपनी मां से कह रही थी कि मां आपकी हबस की आग में मेरा क्या कसूर था। जो मुझे कही का नहीं छोडा।

दरअसल बीते 6 मई को शहर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर नितिन शर्मा की नग्न अवस्था में मिली लाश के मामले का आज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए ​पत्नि,उसके प्रेमी भांजे,दो और आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को परत दर परत हम समझाने का प्रयास करते है।

पढिए नितिन शर्मा की कहानी
दरअसल नितिन शर्मा पुत्र सुधीर शर्मा की शादी लगभग 9 साल पहले ईसागढ की साधना शर्मा से हुई थी। दरअसल नितिन शर्मा की शादी की उम्र हो गई थी। परंतु उसकी शादी नहीं हुई तभी किसी रिश्तेदारों के जरिए उसके पास रिश्ता ईसागढ से आया। जहां सामने आया कि साधना शर्मा के माता पिता नहीं है और वह अपने पहले पति को छोडकर आ गई है। जिसके चलते अगर नितिन शर्मा शादी के लिए तैयार हो तो वह शादी कर सकती है। जिसके चलते नितिन ने भी शादी नहीं होने के चलते पहले से शादीशुदा साधना से शादी करने का निर्णय लिया।

image
image

बस फिर क्या साधना से शादी के बाद नितिन और साधना अपने परिवार के साथ हसी खुशी रहने लगे। बताया गया है कि शादी से पहले से ही साधना के कई अफैयर रहे। परंतु नितिन को लगा कि अब वह शादी के बाद पूरी तरह से बदल गई है और वह दोनों खुश रहने लगे। उसके बाद उनके परिवार में और खुशियां तब आई जब घर में साधना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। दोनों पति पत्नि बेटी के साथ खुश थे और अब नितिन के जीवन में बेटी के लेकर कमाने की चिंता होने लगी और उसने अपना काम बढा लिया। मेहनत का नतीजा यह रहा कि नितिन का अच्छा खासा काम चलने लगा।

तभी उनके परिवार को किसी की बुरी नजर लग गई और उनके जिंदगी में शिवम उर्फ डॉन नामक युवक का आगमन हुआ। दरअसल शिवम शर्मा नितिन का मुंह बोला भांजा था और वह बेरोजगार था। वह काम की तलाश में नितिन के पास आया। जहां नितिन ने उससे कहा कि वह करैरा में ढाबा खोल रहा है जिसे दोनों मिलकर देख लिया करेंगे। बस फिर क्या था। दोनों के बीच भरौसा तो था ही दोनों एक के बाद एक करैरा जाते और अपने ढाबे को संभालते।

तभी कई घाटों का पानी पी चुकी पत्नि साधना का मन शिवम को देखकर डगमगा गया। शिवम देखने में भी बॉडीबिल्डर होने के साथ साथ स्मार्ट भी था। जब फिर क्या था साधना की बासना जाग गई और उनके रिश्तों को तारतार करते हुए शिवम से संबंध बना लिए। यह बात जब नितिन को पता चली तो दोनों में विबाद भी हुआ और शिवम शिवपुरी से ग्वालियर भाग गया।

इस मासूम की क्या गलती जो जीवन भर झेलेगी सगा
अवैध संबंधों के बीच इस तरह की घटनाओं में बेचारे मासूम बच्चे हमेशा पिसते रहे है। ऐसा ही मामला इस मामले में भी है। इस मामले में नितिन शर्मा की एक 6 साल की मासूम बच्ची है। ​जो पिता की मौत होने और मां के जेल जाने के बाद बेसहारा हो गई है। इस मासूम को अब उसकी दादी ने पनाह दी है और उसके साथ रखा है। परंतु इस मामले में सबसे बडा सबाल यह है कि ​आखिर इस मासूम की क्या गलती है।

आरोपी भांजे की हो चुकी थी सगाई: पुलिस पहले आरोपी की मंगेतर के पास पहुंची
बताया गया है कि इस मामले में पुलिस के साथ खाली थे। पुलिस को शक था कि जब से नितिन की मौत हुई है तब से ही भांजे शिवम का फोन बंद है। और वह ​नितिन के अंतिम संस्कार में भी नहीं आया। पुलिस को यह पता चल गया था कि दोनों के बीच विबाद हुआ है। परंतु फिर पुलिस ने यह भी समझा कि चाहे कितना बडा विबाद हो। जो व्यक्ति 1 साल तक घर में रहा हो वह मौत पर भी नहीं आया।

पुलिस पहले मंगेतर तक पहुंची
बताया गया है कि इस मामले में पुलिस के हाथ खाली थे और पुलिस को शक था कि शिवम मिले तक कुछ हासिल हो। पुलिस ने शिवम से संबंधित पूरी जानकारी ​जुटाई तो शिवम के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। तभी शिवम का मोबाइल को पुलिस के सर्विलेंस पर डला था उसकी जानकारी आई कि वह मोबाईल चालू हुआ है। जब इस मोबाईल की पुलिस ने लोकेशन निकलवाई तो सामने आया कि उक्त मोबाईल में कोई नई सिम डली है जो अब मुम्बई में है।

जहां पुलिस इस मोबाईल के जरिए मुम्बई पहुंची तो वहां जाकर देखा कि यह मोबाईल तो एक युवती चला रही है। जब पुलिस ने इस युवती से पूछा कि यह मोबाईल तो शिवम का है उसके पास कैसे आया ​तो युवती ने बताया कि वह इटावा की रहने बाली है मुम्बई में जॉव करती है और यह मोबाईल उसके मंगेतर शिवम ने उसे गिफ्ट किया है। जिसके चलते पुलिस ने युवती से पूछ कि शिवम कहा है और उसका दूसरा नंबर कहा है तो युवती ने उसका नंबर बताया परंतु उसका पता पूछा तो उसने अपनी मंगेतर से ही दिल्ली होने की बात कही।

swatantrashivpuri 1 7
swatantrashivpuri 1 7

​मंगेतर को दिल्ली बताया,लोकेशन रायपुर की निकली
बताया गया है कि इस मामले में पुलिस अब ​मुम्बई से दिल्ली के लिए रवाना होने बाली थी तभी उस नंबर की लोकेशन निकलवाई। जहां सामने आया कि उक्त युवक को छत्तीसगढ के रायपुर में है। जिसपर से पुलिस रायपुर पहुंची और इस मामले में आरोपी को पकडकर अपने साथ शिवपुरी लाई। जहां पुलिस ने पुूरे मामले का खुलासा किया।

पूरी खबर यहां पढें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *