अंधे कत्ल का फर्दाफाश : नितिन शर्मा की पत्नी साधना ने भांजे से थे अवैध संबंध, इसलिए हत्या कर लाश को करबला में फेंका

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बीते 6 मई को करबला में मिली एक युवक की नग्न लाश के मामले में पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है। इस मामले में हत्या के पीछे की वजह मृतक की पत्नी के मृतक के भांजे से अवैध संबंध थे इसी के चलते उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाया है।
जानकारी के अनुसार बीते 06 मई को फिजीकल पुलिस को सूचना मिली कि करबला पुल के नीचे अज्ञात पुरूष व्यक्ति उम्र करीब 35 साल का शव नदी के किनारे पडा है तथा म्रतक के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोटे है एवं शरीर पर जगह जगह चोटे है जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है उसकी किसी अज्ञात आरोपी ने अन्य स्थान पर हत्या कर उसकी पहचान को छुपाने के लिये यहां लाकर फेक दिया गया है।
जिसकी शिनाख्तगी कराई गई तो शव नितिन पुत्र स्व. श्री सुधीर शर्मा उम्र 36 साल निवासी अवध अस्पताल के सामने फिजीकल जिला शिवपुरी का रहने वाला पाया जिसकी उसी पत्नी साधना शर्मा की रिपोर्ट पर से धारा 302, 201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
अपराध के अज्ञात आरोपी की अतिशीघ्र पतारसी करने के लिये पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमनसिंह राठौड, श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले एवं श्रीमान सी.एस.पी. महोदय शिवपुरी संजय चतुर्वेदी द्वारा निर्देश दिये गये जिसके पालन में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु शिवपुरी शहर के सीसीटीव्ही फुटेज लिये जाकर पूछताछ की गई तथा संदेहियों की सायबर सेल शिवपुरी से सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन किया गया तभी जर्ये मुखबिर सूचना मिली कि मृतक की पत्नी के उसके रिश्तें में लगने वाले भानजे से उसके नाजायज संबंध है तथा घटना वाले दिनांक को व उसके अंतिम संस्कार में भी नही आया था तब पुलिस के द्वारा म्रतक के भानजे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी भांजा पहले से घटना से इनकार करता रहा उसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह म्रतक की पत्नी साधना से पिछले एक साल से प्रेम करता है तथा उससे उसके नाजायज संबंध हो गये थे जिसके बारे में उसके पति नितिन को करीब 02 माह पहले शक हो गया था और नितिन ने उससे झगडा कर घर से भगा दिया था।
तभी से प्रेमी उससे रंजिश रखने लगा था और वह म्रतक की पत्नी से भी नाजायज संबंध रखना चाहता था लेकिन उससे मिलने में उसे समस्या होने लगी थी तब प्रेमी द्वारा प्रेमिका साधना से मिलकर नितिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 04 एवं 05 मई की रात में पूर्व में बनाई गई योजना के अनुसार म्रतक की पत्नी ने घर के दरवाजे की कुडी खोलकर सो गई थी और रात करीब 01.00 बजे उसका प्रेमी डॉन उर्फ शिवम शर्मा एवं दोस्त सत्यम शर्मा दोनो निवासी ग्वालियर तथा दो अन्य विशाल राय एवं लल्लू कुशवाह निवासीगण दतिया सभी चारो लोग दतिया से लल्लू कुशवाह के ऑटो कमांक एम.पी. 07-आर-2442 से शिवपुरी म्रतक के घर आये।

जहां पहले से दरवाजा खुला मिला और घर के अंदर जाकर सबसे पहले सत्यम शर्मा ने नितिन शर्मा में कुल्हाड़ी से मारा फिर डॉन उर्फ शिवम शर्मा ने साफी से नितिन का गला दवाकर हत्या कर दी और उसकी पहचान को छुपाने के लिये अदरक कूटने वाली ओखली से नितिन की शरीर में सिर, चेहरे तथा जगह जगह मारा जिससे उसे कोई पहचान नही सके फिर लल्लू कुशवाह की ऑटो में रखकर करबला पुल से नीचे फेंक कर भाग गये थे।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीसिंह चौहान के अतिरिक्त सउनि सउनि हरीश सोलंकी, प्र.आर. 798 सत्यवीरसिंह, प्र.आर. 486 सुशील जाट, प्र.आर. 05 केशव तिवारी, आर. 897 शकील खांन, आर. 68 विजय मीणा, आर. 1131 प्रेम रावत, आर. ब्रजदास धाकड, आर. 226 जीतेन्द्र धाकड, आर. 672 रिंकू शाक्य म.आर. 1028 रानी तोमर म. आर. 509 प्रियंका गोतम, म.आर. 434 अपर्णा द्विवेदी सायबर सेल उनि धर्मेन्द्र जाट व प्र.आर विकास चौहान, आर. जलज आर. दामोदर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मां और भाइयों का रो रो कर बुरा हाल, मां बोली जैसे मेरे बेटे के टुकड़े किए, ऐसे ही इनके टुकड़े करो
बेरोजगार था भांजा, रोजगार देने घर रखा था घर पर
बताया गया है कि बीते एक साल पहले आरोपी शिवम शर्मा को कि नितिन का मुंह बोला भांजा था, वह बेरोजगार था। जिसके चलते वह रोजगार के लिए अपने मामा यानी नितिन के पास आया। जहां नितिन ने करैरा स्थित अपने होटल का काम आरोपी डॉन उर्फ शिवम को सौंप दिया था। जिसके चलते आरोपी उसके घर पर ही रहता था, जब पति नितिन होटल जाता तो शिवम घर पर पत्नी के साथ रहता था। इस दौरान दोनों के अवैध संबंध स्थापित हो गए।
2 माह पहले रंगे हाथों पकड़ लिया था
बताया गया है कि बीते दो माह पहले आरोपी शिवम को मृतक नितिन ने रंगे हाथों पकड़ लिया था। जिसके चलते आरोपी भागकर ग्वालियर चला गया। जहां दोनों की फोन पर बात होती रही। इसी दौरान आरोपी पत्नी और प्रेमी भांजे ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
साधना का दूसरा पति था नितिन
बताया गया है कि आरोपी पत्नी अशोकनगर जिले के ईसागढ़ की निवासी थी, उसकी पहले शादी हो गई थी, उसके बाद वह पहले पति को छोड़कर भाग आई थी। उसके बाद उसने नितिन से शादी कर ली थी। बताया गया है कि आरोपी पत्नी का कैरेक्टर बेहद खराब था और उसके कई अवैध संबंध रहे थे।
मां का रो रोकर बुरा हाल, बोली जैसे मेरे बेटे के टुकड़े किए ऐसे ही आरोपियों के टुकड़े हो
आज फिजिकल थाने में प्रेसवार्ता के दौरान मां और उसके भाई पहुँचे जहां भाई और मां का रो रोकर बुरा हाल है, मां ने रोते हुए मीडिया से गुहार लगाई है कि उसके बेटे के हत्यारों ने उसके टुकड़े किये है, ऐसे ही आरोपियों के टुकड़े होना चाइये।
मासूम बेटी का क्या कुसूर
बताया गया है कि मां की हवस के चलते एक परिवार पूरी तरह से उजड़ गया है। बताया गया है कि मृतक की एक 6 साल की बेटी है। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है और मां जेल चली गई, अब इस मामले में बेटी का क्या कुसूर है। मासूम बेटी को अब दादी ने अपने पास रखा हुआ है।
