सुसाईड नोट में 22 साल की युवती ने लिखा-BOSS ने बोला था तेरे साथ गलत नहीं करूंगा, RAPE किया,उर्मिला ने भी साथ दिया, परिजनों बोले-गैंगरेप के बाद जहर खिलाया है

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 22 साल की युवती ने प्रायवेट फायनेंस के अपने आफिस में जहर खाकर सुसाईड कर लिया। युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां युवती की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय से मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया था। जहां देर रात्रि युवती ने दम तोड दिया।
इस मामले में युवती के घर से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाईड नोट में युवती ने अपनी मौत के लिए किसी उर्मिला और उसके वॉस को जिम्मेदार ठहराया है। इसी बात को लेकर आज मृतिका के परिजन लाश को आटो में रखकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां बेटी के बॉस और उसके साथियों पर गैंगरेप कर जहर देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। इस मामले में बरिष्ठ अधिकारीयों ने हस्तक्षेप किया तब कही मामला शांत हुआ।
बताया गया है कि युवती जिस फायनेंस कंपनी में काम करती है उसका मेनेजर रवि चौवे है और आरोप है कि बीते 3 दिन से युवती घर से आफिस नहीं जा रही थी। जिसे आरोपी रवि चौबे घर से लेने आया था और ले जाने के बाद उसने जहर खा लिया। यह कार्यालय पशु चिकित्सालय के सामने स्थिति है। जो फायनेंस की रिकवरी का काम करता है।
सुसाईड नोट में युवती ने यह लिखा
मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। ऐसी जिंदगी से अच्छा तो मुझे मरना पसंद है। उसने बोला था कि मैं तेरे साथ कभी गलत नहीं करूंगा। तेरी मदद कर दूंगा। इसमें उसका साथ उर्मिला ने भी दिया था। उर्मिला ने कहा था कि सर बहुत अच्छे हैं, भरोसा कर सकती है। इसके बाद रवि चौबे ने मुझे अपनी बातों में लेकर रेप किया। इसमें उसका सहयोग उर्मिला ने भी किया है।’
परिजनों का आरोप: बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है और उसके बाद उसकी हत्या की गई है
युवती के परिजन ने बताया, ‘बेटी दो-तीन दिन से ऑफिस नहीं गई थी। बुधवार को रवि चौबे घर आया था। वह बेटी को साथ ले गया था। रवि और उसके साथियों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसके बाद बेटी को जबरदस्ती जहर खिला दिया।’
वाट्सएप चैट में भी रेप का उल्लेख
युवती के मोबाइल में वॉट्सएप चैट मिली है। इसमें उसने रवि चौबे पर धोखा देकर रेप करने का जिक्र किया है। देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि परिजन की शिकायत पर आरोपी रवि चौबे और उर्मिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।