डेयरी संचालक के मोबाइल को चुरा ले गया चोर, CCTV से पहचान कर मांगने गए तो 5 लोगो ने लगा दी धुनाई-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवक डेयरी के काउंटर पर रखे संचालक के मोबाइल को उठा लाया। जब डेयरी संचालक अपने दो साथियों के साथ युवक के घर मोबाइल मांगने पहुंचा। जहां उसके साथ पांच लोगों ने मारपीट कर दी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत के बाद देहात थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा लिया है।
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी के पीएसक्यू लाइन मामा जी मंदिर के पीछे डेयरी संचालक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि बुधवार रात वह अपनी डेयरी पर था। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मोबाइल को चुरा लिया था। जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी को देखा तो उसमे पड़ोस के रहने टिड्डू खान का लड़का मोबाइल ले जाते दिखा था। जब वह अपने दो अन्य साथियों के साथ टिड्डू खान के घर पहुंचा।
जहां टिड्डू खान को उसके बेटे नजर खान द्वारा मोबाइल चोरी करने की बात बताई थी। इससे टिड्डू खान भड़क गया और उसने गालीगलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद टिड्डू खान, रसीद खान, इकरार खान, जाकिर खान और नजर खान ने मिलकर मेरे व् मेरे दो साथियों की बेरहमी से मारपीट कर दी।
इसी दौरान जाकिर खान ने उसके सिर में फरसा मार दिया। डेयरी संचालक मोहम्मद शरीफ की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने टिड्डू खान, रसीद खान, इकरार खान, जाकिर खान और नजर खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।