शिवपुरी में मायके जाने की कहकर घर से निकली गर्भवती महिला की मौत-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र स़े आ रही है जहां हिम्मतगढ़ गांव की रहने वाली एक 30 विवाहिता की घर पर ही संदिग्ध मौत हो गई। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार मृतका के पति दीपक आदिवासी ने बताया कि बीते 2 दिन पहले उसकी पत्नी प्रीति आदिवासी अपने मायके अपनी बीमार मां को देखने का कहकर चली गई थी। लेकिन वह रात में मायके नहीं पहुंची और अगले दिन प्रीति के मायके वालें ने उसे सुभाषपुरा के अस्पताल में भर्ती करा दिया और चले गए। जब इसकी सूचना परिवार को लगी। तो उसकी पत्नी प्रीति को इलाज कराने के बाद घर ले आए थे, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

प्रीति आदिवासी की मौत संदिग्ध मानते हुए सुभाषपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि महिला गर्भवती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *