स्टेज पर बार- बालाओं के साथ राणा जी मुझे माफ करना गाने पर बहक गए पटवारी जी,डांसर युवतीयों के साथ गंदी हरकत, थाने पहुंचा मामला

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुम्हरौआ गांव से आ रही है। जहां एक वर्थ डे पार्टी के दौरान बार डांसर युवतीयों के साथ एक पटवारी ने गंदी हरकत कर डाली। जब इस मामले को लेकर युवतीयों ने आपत्ति दर्ज कराई तो पटवारी महोदय भडक गए और जमकर मारपीट करते हुए युवतीयों की कार के सीसे तोड डाले। इस मामले की शिकायत करने डॉंसर दिनारा थाने पहुंची। जहां पीछे से पहुंचे पटवारी ने मांफी मांगकर उन्हें ले देकर चलता किया।

जानकारी के अनुसार कुम्हरौआ गांव में किसी लोधी समाज के युवा की बेटी का जन्मदिन था। जिसके चलते गांव में कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में युवक ने शिवपुरी से 7 हजार रूपए में बार डांसरों को बुलाया। जहां डीजे पर नाचगाने के दौरान एक पटवारी महोदय स्टेज पर जा पहुंचे। इस दौरान डीजे पर गाना चल रहा था कि राणा जी मुझे माफ करना गलती मारे से हो गई। इस गाने पर डांसरों के साथ डांस करते और पैसे लुटाते लुटाते पटवारी बहक गए और उन्होंने डांसरों के प्रायवेट पार्ट को छूने का प्रयास किया। जिसके चलते डांसर भडक गई और उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई।

इस बात को लेकर पटवारी महोदय ने समाज के सामने अपनी बेज्जती महसूस की और उन्होंने वहां गाली गलौच करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसके बाद पटवारी ने इस बार बालाओं की गाडी के कांच तक तोड दिए। जिसके चलते युवतीयां दिनारा थाने जा पहुंची। जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। तभी पीछे से नशा उतरने पर पटवारी महोदय जा पहुंचे और थाने में युवती और उनकी टीम के हुए नुकसान की भरपाई करते हुए माफी मांगकर रवाना किया। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि युवतीयां आई तो थी और उन्होंने छेडछाड की नहीं बल्कि कार के सीसे तोडने की शिकायत पटवारी की की है। हम मामले की जांच कर रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *