अपनी बेटी के साथ कट्टे में बेटे का कंकाल,चप्पल और कपडे लेकर थाने पहुंची मां, पुलिस हैरान,60 दिन से लापता है बेटा

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला अपनी बेटी के साथ थाने पहुंची। जहां महिला के हाथ में एक कट्टा था। महिला ने कट्टा थाने में खाली किया। जिसमें नर कंकाल,कपडे और एक जोडी चप्पल थी। महिला को देखकर पुलिस चौक गई। फिर महिला ने बताया कि उसका बेटा बीते दो माह से गायब है। जो मिल नहीं रहा है। जिसपर से पुलिस ने महिला को पूरी गंभीरता से सुना और इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सूरज बाई पत्नि रमेश आदिवासी उम्र 50 साल निवासी खडीचरा अपनी बेटी सपना आदिवासी के साथ मायापुर थाने में पहुंची। जहां महिला के साथ में एक प्लास्टिक का कट्टा था। जहां महिला ने कट्टा खाली करते हुए उसमें से हड्डियां,चप्पल और कपडे और बाल थाने में खाली किए।
महिला ने बताया है कि उसका बेटा मनोज आदिवासी उम्र 25 साल बीते 8 मार्च को रात 8 बजे घर से गायब हो गया था। आसपास व रिश्तेदारी में बेटे को तलाश रहे थे। 7 मई की दोपहर 2 बजे भड़या वाले जंगल की झाड़ियों में मरे आदमी की हड्डी व पसली मिलीं। कपड़े, बाल व चप्पल अलग अलग बिखरी हालत में पड़ी थीं। कपड़े व चप्पलों बेटे मनोज की हैं। महिला ने हड्डियां बेटे की होने का
हड्डीयों का डीएनए कराएगी पुलिस
इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अब इन हड्डियों का डीएनए कराएगी। जिससे पहचान हो सके कि यह हड्डियां मनोज आदिवासी की है या किसी और की। इसके साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर मनोज गायब कैसे हुआ।