SHIVPURI NEWS- किसान की झोंपड़ी में आग लगने से 5 भैंसें जिंदा जलकर मर गईं

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां उपसिल गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक से एक किसान की टपरिया में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में टपरिया में बंधी 5 भैंसें जिंदा जलकर मर गई। बाद में मौके पर पहुंची नगर परिषद पोहरी की फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सरवन धाकड़ निवासी उपसिल ने बताया कि गुरुवार की दोपहर हाई टेंशन बिजली लाइन का तार टूट कर उसकी टपरिया पर गिर पड़ा जिंससे निकली चिंगारी से टपरिया में भीषण आग भड़क गई जिससे उसकी टपरिया में बंधी 5 भैंसें जिंदा जलकर मर गई। जिससे उसे करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया। किसान ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
Advertisement