पचास फिट गहरे कुएं में गिरा अजगर, डलिया से रेस्क्यू कर निकाला

बैराड। जिले के बैराड ​थाना क्षेत्र के ग्राम टौरिया में आज एक अजगर कुएं में गिर गया। इस अजगर को डलिया के जरिए रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। बताया गया है कि टौरिया गांव में किसान अनूप यादव के खेत पर बने करीब 50 फीट गहरे कुएं में एक अजगर सांप गिर गया था।

खेत पर पहुंचे अनूप ने जब कुएं में झांक कर देखा तो कुएं में अजगर सांप फुफकारता नजर आया, जिसके बाद अनूप ने वन विभाग को कुएं में अजगर सांप गिरने की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने कुएं में गिरे अजगर सांप को निकालने का प्रयास शुरू किया। बताया गया है कि बांस फोरेस्ट की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बांस की डलिया में पत्थर रखकर इसे रस्सी से बांधकर डलिया में डाला और इस डलिया को कुएं में डालकर इस डलिया में सांप को बिठाया।

उसके बाद धीरे- धीरे कुएं से ऊपर खींचा गया. अजगर को कुएं से बाहर निकालने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे एक बोरे में डालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान अजगर सांप का रेस्क्यू देखने काफी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *