पांच दिन से गायब युवक की लाश क्रेशर के गड्डे में तैरती मिली

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से बीते पांच दिन पहले गायब एक युवक की लाश क्रेशर के गड्डे में तैरती मिली है। युवक की लाश बुरी तरह से गल गई है। पुलिस ने युवक की लाश को बाहर निकालकर पीएम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बदरवास नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले 25 वर्षीय रामकृष्ण पुत्र लक्ष्मण परिहार विगत पांच दिन से घर से लापता था जिसकी तलाश लगातार रिश्तेदारी में चल रही थी लेकिन आज बदरवास थाना क्षेत्र के धामनटूक ग्राम पंचायत के गरगटू ग्राम के पास क्रेशर संचालकों के द्वारा काला पत्थर निकालने के लिए गड्ढे खोदे गए उक्त गड्ढे में ग्रामीणों ने देखा की लाश पडी हैं।

इस मामले की जानकारी बदरवास पुलिस को दी गई और जिसकी शिनाख्त बदरवास वार्ड 1 के निवासी रामकृष्ण परिहार के रूप में हुई तो तत्काल पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की गई है पूरे मामले को लेकर पुलिस के द्धारा हर बिंदु पर जांच की जा रही हैं।

बदरवास वार्ड 1 निबासी रामकृष्ण परिहार उम्र 25 वर्ष लापता था जिसकी गुमशुदगी बदरवास थाने में दर्ज थी जिसकी तलाश परिजनों के द्धारा रिश्तेदारी एव आसपड़ोस में की जा रही थी,लेकिन आज क्रेशर के लिए पत्थर निकालने खोदे गए गड्ढे में जो पानी भरा था उसमें मृतक का शव मिला है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *