पार्षद के भतीजे की इंडस्ट्री पर चोरों का धावा, मेन गेट तोडकर मशीन और सामान चुरा ले गए

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया मेें नगर पालिका पार्षद ओमप्रकाश जैन के भतीजे विशाल जैन की फैक्ट्री पर चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने फैक्ट्री का मुख्य द्वार तोड़ दिया और फैक्ट्री के अंदर रखी कई कीमतीं मशीने और लोहे का सामान चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत फैक्ट्री मालिक विशाल पुत्र सूर्य प्रकाश जैन निवासी निचला बाजार ने थाने में दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

निचला बाजार जैन मंदिर के सामने निवास करने वाले विशाल जैन गुना वायपास पर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में सूरज इंडस्ट्रीज के नाम से लोहे की फैक्ट्री संचालित करते हैं, जिसमें लोहे की अलमारी बनाने का कार्य किया जाता है। बीते 26 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे वह फैक्ट्री बंद कर अपने घर चले गए और कल 27 अक्टूबर की सुबह 7 बजे उन्हें वहां मौजूद मिस्त्री समीउद्दीन ने फोन कर चोरी होने की जानकारी दी और बताया कि उनकी फैक्ट्री के मैन गेट के ताले टूटे पड़े हुए हैं।

इस सूचना के बाद विशाल फैक्ट्री पर पहुंचा। जहां उसे मुख्य दरबाजे का ताला टूटा मिला। जब उसने फैक्ट्री के अंदर जाकर देखा तो वहां से एक ग्रांडर, एक ड्रील मशीन, एक बेल्डिंग मशीन, दो लोहे के गाटर, एक लोहे की डाई, 8 लोहे की चढ़े, दो प्लास्टिक के कट्टे जिनमें लोहे के पाइप के टुकड़े रखे थे। वह गायब मिले। तुरंत ही विशाल ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां छानबीन करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *