SHIVPURI की युवती को लव-जिहाद में फंसाकर 3 युवको ने हत्या कर कुएं में फैंक दिया: बुल्डोजर चलाने व ​जल्द गिरफ्तारी की मांग

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही हैै। जहां बीते 14 दिन पूर्व एक युवती का शव कुएं में मिला था। मामले में हत्या के आरोप के बाद पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया था। यहां घटनाक्रम के तीन आरोपी है। जिन्होनें युवती को प्रेम के जाल में फसांकर लवजिहाद को अंजाम देते हुए युवती की हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया था। हालाकि मामले में पुलिस ने 7 दिन के अंदर हत्या के आरोपियों को पकड़कर मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने का आश्वासन दिया था।

जानकारी के अनुसार बुधवार के युवती के पिता रघुवीर धानुक निवासी लोहारपुरा शिवपुरी ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि बीते 10 अप्रैल को उसकी बेटी रानी धानुक के घर से लापता हो जाने के बाद उसक शव घर के पास के कुए में ही मिला था। बताया कि रानी को पडोस में रहने बाले शाहरूक खांन पुत्र महबूब खान ने प्रेम के झूठे जाल में फंसाया और दो अन्य दोस्तो फारूख खान और तन्नू खान के साथ मिलकर जिहाद को अंजाम दिया।

इसके बाद तीनों ने साजिश के तहत रानी को घर से ले गए और उसकी हत्या करके घर के पास में ही बने कुएं में उसे फेंक दिया। पुलिस ने धारा 306 34 भदवि तथा धारा 34 2 वी नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था। युवती के पिता ने बताया कि लाश मिलने के बाद पोस्टमार्टम के दौरान जिला प्रशासन ने 7 दिन के भीतर घटना के मुख्य आरोपी शाहरूख खान के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आश्वासन दिया था।

मृतिका के पिता ने बताया घटना के 14 दिन बीते जाने के बाद भी आज तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए आज बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन देकर घटना के मुख्य आरोपी शाहरूख के विरूद्ध अवैध निर्माण को धरासायी करने ओर अन्य दो दोस्तों फारूक और तन्नू खान की गिरफ्तारी की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *