कोलारस का अरूण BAIRAD में कर रहा था गांजेे की तस्करी: बैराड़ पुलिस ने दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक किलो आठ सौ ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि आरोपी कोलारस से गांजे की खेप को खपाने बैराड़ पहुंचा था।
बता दें कि 15 दिन के भीतर नशे के खिलाफ बैराड़ पुलिस की यह तीसरी कार्यवाही है। इससे पहले बैराड़ पुलिस 1 किलो 6 सौ ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी और 13 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हीं में से पकडे गए आरोपी के तार भी जुड़े है।
बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से भौराना तिराहा स्कूल के सामने एक युवक को पकड़ा था। तलाशी के दौरान युवक के पास 18 हजार रूपये की कीमत का 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया था।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित उर्फ़ अरुण शर्मा पुत्र गोविन्द प्रसाद बताया था। आरोपी कोलारस कस्बे का रहने बाला है। जो गांजे की खेप को खपाने बैराड़ आया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, जगेश सिकरवार, राजकुमार माहौर, गोविन्द सिंह,अरूण जादौन और धर्मसिंह की सराहनीय भूमिका रही।