SHIVPURI में यात्री प्रतीक्षालय में मिली युवक की लाश, नपा के कचरा वाहन में ले जाई गई लाश

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कॉलेज के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय से आ रही है जहां आज एक अधेड़ की लाश मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाने के लिए नपा से संपर्क किया। जहां नगर पालिका ने मानवता को शर्मशार करते हुए कचरा वाहन से शव को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार आज कोलारस पुलिस को सूचना मिली कि एक लगभग 45 साल के युवक की लाश यात्री प्रतीक्षालय में पड़ी हुई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अस्पताल पहुंचाने के लिए नपा से मदद मांगी। जहां नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने मानवता को शर्मशार करते हुए लाश को कचरा वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस मामले में अनुमान लगाया युवक कही बाहर का है और यहां किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। और अत्यधिक शराब पीने के बाद वह बस का इंतजार कर रहा होगा और उसकी हालात बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। युवक के हाथ पर पर्वत नाम गुदा हुआ है। पुलिस लाश की शिनाख्त ने जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *