ब्राह्मणों ने स्वहित को त्याग कर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है: शर्मा

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी की साप्ताहिक मीटिंग रविवार को पंडित हरगोविंद शर्मा की प्रतिष्ठान हनुमंत ट्रैवल्स पर पुराने बस स्टैंड रेन बसेरा के नीचे पर हुई। सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित सुरेंद्र पाठक एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित बालकृष्ण शर्मा मामा ने पुष्प माला पहनाई एवं दीप प्रज्वलित कर मीटिंग का शुभारंभ किया इसके बाद उपस्थित सभी विप्र बंधुओ ने भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों ने स्वहित को त्याग कर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और राष्ट्र धर्म हमेशा निभाया। इसलिए ब्राह्मणों का राजनीतिक एवं आर्थिक, शोषण, देश के राजनीतिक दल एवं सत्ता पक्ष हमेशा से करते रहे ब्राह्मणों का पिछड़ने का एक प्रमुख कारण अपने स्वयं के एवं अपने समाज के स्वहित से अधिक राष्ट्र को प्राथमिकता देना रहा।

बैठक में देश की सवर्ण समाज की दशा व दिशा तय करने वाली अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक ब्राह्मण समाज के प्रमुख घटकों व संगठनो में लगातार विघटन व एकता के अभाव है और उनके उत्पीड़न पर चिंता जताते हुए उनकी स्थिति में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया और पूरे देश के सवर्ण सामाज की चार सूत्रीय मांगों पर आंदोलन चलाने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया इसके जिला संयोजक पंडित कैलाश नारायण भार्गव कपराना वालों को बनाया गया।

जिले में अपनी चार मांगों के समर्थन में लंबे समय से ब्राह्मण समाज ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की योग्यता आधारित पदों को छोड़कर आरक्षण देने सवर्ण आयोग का गठन देश में सबको समान अधिकार प्रदान करने के लिए समान नागरिक संहिता का गठन व भगवान परशुराम की प्राकट्योत्सव पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित हो एवं अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर निर्माण हो यह चारों मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति का आंदोलन उपरोक्त मांगों के लिए पूरे जिले में चलता रहेगा।

पंडित सतीश कुमार सुरैया ने कहा कि ब्राह्मण किसी भी संगठन में रहें लेकिन जब कोई ब्राह्मण को परेशानी हो या किन्हीं के द्वारा प्रताड़ित किया जाए तो उसमें सभी ब्राह्मण संगठनों को एकजुट होकर उसका प्रतिवाद करना चाहिये,ब्राह्मण हमेशा से विश्व के हर व्यक्ति को सुखी देखना चाहते हैं,इस मौके पर पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा कैप्टन एवं ओमप्रकाश समाधियां विजय राजन शर्मा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा ने किया तथा आभार व्यक्त पंडित महेंद्र शर्मा ने किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *