मीट मार्केट में भड़की आग: समय रहते पाया काबू, बड़ा हादसा टला

शिवपुरी। खबर ​जिले के दिनारा कस्बे से आ रही हैै। जहां डाकबंगला के पास शनिवार की रात पुरानी मीट मार्केट की एक दुकान के छप्पर में आग भड़क गई। समय रहते फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इससे अन्य दुकानों में आग लगने से बच गई।

जानकारी के अनुसार दिनारा के डांकबंगला के पास पुराने मीट मार्केट को कुछ माह पहले ही प्रशासन ने खाली करवा लिया था। लेकिन कुछ बंद पड़ी स्टॉल अब भी वहीं रखी हुई थी। इनमें से एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते शनिवार की रात आग भड़क गई थी। आग ने दुकान के बाहर छाया के लिए लगाए गए छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया था।

बता दें कि आग को उठता हुआ लोगों ने देख लिया था और इसकी सूचना तत्काल फायरबिग्रेड को दे दी गई थी, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया है कि आगजनी की इस घटना में विजलाल खटीक और विनोद खटीक को नुकसान हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *