शिवपुरी में खड़े ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर: रिपेयरिंग कर रहे ड्राइवर-मिस्त्री को कई फीट घसीटा, 2 की हालत गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अमोला पुल पर खराब होने के चलते खड़े ट्रक में पीछे से एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर ट्रक को करीब 15 फीट तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया।
इस घटना में ट्रक के नीचे की रिपेरिंग का काम कर रहे ड्राइवर और मिस्त्री सहित तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसमें से ड्राइवर और मिस्त्री की हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि टक्कर के साथ दोनों ट्रक पुल से नीचे गिरने से बच गए नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खनियाधाना जा रहा। खाद से भरा ट्रक अमोला पुल के बीचो बीच खराब हो गया था। इसके बाद ट्रक की रिपेरिंग के लिए पुरानी शिवपुरी के रहने वाले आरिफ कुर्रेशी एक मिस्त्री को लेकर अमोला पुल पहुंचे थे।
जहां ट्रक का ड्राइवर और मिस्त्री ट्रक के नीचे ट्रक की सापट की रिपेरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर ट्रक को करीब 15 फ़ीट तक अपने साथ घसीटते ले गया था।
इसके साथ ट्रक के नीचे काम कर रहे ड्राइवर-मिस्त्री भी ट्रक के साथ रगड़ते हुए चले गए थे। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं आरिफ कुरैर्शी का ट्रक की चपेट में आने से पैर फ्रेक्चर हो गया। इस घटना में शाहरुख और सफीक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है। अमोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
