दो खेतों में खडी गेंहू की फसल में लगी आग: 13 बीघा की फसल राख- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पारागढ गांव से आ रही है। जहां गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग से करीब 7 बीघा का गेहूं जल गया। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि जोड़ा सिंह के खेत से बिजली की लाइन गुजरी है। शनिवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की।
जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते खेत में खड़ी करीब 7 बीघा में गेहूं की फसल जल गई। जोरा सिंह का भूस और ड्रिप सिस्टम की पाइप लाइन भी जल गई। आग पड़ोसी किसान के खेत तक फैल गई।
आगजनी की घटना नरवर तहसील के इमलिया गांव से भी सामने आई है। जहां किसान मुकेश रावत और गुलाब पटेल के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। आग से दोनों किसानों के 6 बीघा की फसल जल गई।