नाबालिग बेटी की नाबालिग युवक से सगाई करा दी,दोनों के बीच LOVE हो गया,दोनों भाग गए, अब RAPE का आरोप लगा रहे है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपनी ही बेटी के अपहरण और रेप का आरोप लगाते हुए बेटी को वन स्टॉप सेंटर भेजने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस पर भी महिला ने असुनवाई का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए नाबालिग किशोरी के परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी उम्र 16 साल की सगाई गांव के ही एक 17 साल के युवक से कर दी थी। सगाई के बाद दोनों के बची बातचीत होने लगी थी। जिसके चलते उसकी बेटी को नाबालिग किशोर अपने साथ बहला फुसलकाकर भगाकर ले गया।
पीडिता की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी बेटी को पुलिस ने दस्तयाब कर अपने साथ थाने लेकर पहुंची। जहां पीडिता ने पुलिस को बताया था कि उसके साथ आरोपी ने रेप किया था। परंतु पुलिस ने किशोरी की माता पिता से ज्यादा बात नहीं करने दी और किशोरी का मेडीकल न कराते हुए उसे सीधा वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इस मामले में पीडिता की मां ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग करते हुए बेटी के फिर से बयान दर्ज कराने की मांग की है।