DJ और टेंट से भरी पिकअप में लगी आग: फायर बिग्रेड नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने बोर से बुझाई आग

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र से आ रही है। जहां के अमरपुर गांव के पास एक लोडिंग वाहन के इंजन में आग भड़क गई। जिसे खेत पर लगे बोरवेल के पानी से समय पर बुझा दिया गया। जिससे लोडिंग वाहन में भरा डीजे का सामान जलने से बच गया।
जानकारी के अनुसार बैराड़ कस्बे का रहने बाला परमाल जाटव बागोदा गांव से अपना डीजे का सामान भरकर अपनी ही लोडिंग वाहन से बैराड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान अमरपुर गांव के पास पुलिस पर इंजन में हुए शॉर्टशर्किट की बजह से लोडिंग वाहन में आग भड़क गई। इंजन से उठती आग की लपटों को देख परमाल ने वाहन को खड़ा कर वाहन से उतरकर अपने आप को बचाया।
बता दें कि पास के खेत में एक वोरबेल लगा हुआ था। जहां कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे। जिन्होंने वोरबेल को चालू कर लोडिंग के वाहन में भड़की आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि जिस जगह लोडिंग वाहन में आग लगी उस जगह खेत पर वोरबेल लगा हुआ था। जिससे आग पर काबू पा लिया गया। ऐसे में अगर फायरबिग्रेड का इन्तजार किया जाता तब तक पुरा लोडिंग वाहन मय सामान सहित जल सकता था।