16 साल की नाबालिग को किडनेप करके ले गया आरोपी: बार-बार RAPE किया और छोड़ दिया,अब जेल में

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 16 साल की नाबालिग को घर से भगाकर ले जाने के बाद आरोपी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। मामले में परिजनों की शिकायत के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने रेप की धाराओं का इजाफा किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खरईभाट की रहने बाली 16 साल की नाबालिग को ग्राम जामखो के रहने बाले आरोपी द्धारा अपहरण कर ले जाने की शिकायत किशोरी के परिजनों ने सिरसौद थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस ने 363 का मामला दर्ज कर किशोरी युवती और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
इसके बाद पुलिस को बीते 14 अप्रैल को नाबालिग किशोरी के ग्राम पाली थाना तेंदुआ में होने की सूचना मिली। जिस पर से थाना प्रभारी सिरसौद की टीम द्वारा कोटा झांसी हाईवे फोरेस्ट नर्सरी के पास ग्राम पाली से अपहृता को सकुशल दस्तयाब किया गया।
नाबालिग ने बताया की आरोपी के द्वारा उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था। और उसके साथ लगातार रेप किया। पुलिस ने नबालिग के बयानों केे बाद मामले में 376(2) एन भदवि एवं 5(1)/6 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया।
इसके बाद थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुबोलिया को ईलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा आरोपी के खोरघार तिराहा पर किसी के इंतजार में खड़े होने की सूचना मिली। जिस पर से थाना प्रभारी द्वारा तुरंत टीम सहित मुखबिर बताए स्थान पर दबिश देकर आरोपी निवासी ग्राम जामखो को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी को सर्किल जेल शिवपुरी में भेज दिया हैै।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, संतोष सिंह बैस, सोनू रजक, बाबूलाल नागर, गजेन्द्र सिंह, रचना शाक्य, चुमकी मण्डल, आशीष, संजीव, अनूप, विक्रम सिंह, मनोज, अमरीश, राजेश की विशेष भूमिका रही।