SHIVPURI में 2 स्टूडेंट लापता: कोचिंग जाने की कहकर नि​कले शिव और आस्था गायब

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां 2 छात्र छात्राओें के घर से बिना बताए गायब हो जाने का मामला सामने आया है। बता दे कि दोनो स्टूडेंट घर से ट्यूसन जाने की कहकर निकले थे। लेकिन वापस घर नहीं आने के बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने स्टूडेंटस का सुराग लगाना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा में मेडिकल की दुकान का संचालन करने वाले स्वतंत्र कोठारी ने बताया कि उनका 14 साल का बेटा शिव कोठारी करैरा की पूर्णांक कोचिंग में हर रोज कोचिंग पढ़ने जाता था। लेकिन मंगलवार को वह कोचिंग जाने की कहकर गया था। लेकिन वापस घर नहीं लोटा है। मेरे बेटे ने इस बार 10वीे के पेपर दिए है।

इधर दीपक गुप्ता निवास कच्ची गली करैरा ने बताया कि उसकी बेटी आस्था गुप्ता उम्र 16 साल भी आज सुबह अपने घर से कोचिंग जाने को निकली थी,लेकिन वह लौटकर नहीं आई। बताया जा रहा है कि दोनो ही स्टूडेंट पूर्णांक क्लासेस में पढते थे।

बता दें कि जब कोचिंग संस्थान में पता किया तो बताया कि बीते रोज कोचिंग चालू ही नहीं थी। इसके साथ ही दोनो ही छात्र और छात्रा अपने मोबाईल फोन घर पर भूल गए है। मामले में पुलिस ने परिजनों की शिेकायत पर दोनो की तलाश करना शुरू कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *