चार्जिंग के दौरान मोबाईल फटा: युवक बुरी तरह झुलस गया, अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र चिंनौदी गांव से आ रही है। जहां आज एक युवक का मोबाईल चार्जिंग करते समय अचानक फट गया। जिससे युवक मोबाईल की चपेट में आ गया और युवक झुलस गया। तत्काल परिजन युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां युवक का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार चिंनोदी गांव के रहने वाले भरत बघेल ने बताया कि आज बुधवार की सुबह उसने अपना मोबाइल चार्चिंग के लिए लगाया था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया था। वह अपने परिचित से चार्चिंग पर लगे मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल में शॉर्टशर्किट हुआ।
मोबाइल की चार्जिंग पिन से निकली आग और करंट से उसका हाथ झुलस गया। जिससे वह घायल हो गया। बताया गया है कि जिस वक्त भरत बघेल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान गांव में बिजली के ट्रांस्फॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के साथ धमाका हुआ था। जिससे भरत बघेल सहित अन्य ग्रामीणों के बिजली से चलने वाले उपकरण खराब हुए हैं।