शटर तोड़कर शराब की पेटी सहित नगदी पार करने बाले सोनू को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने एक 6 माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैै। बता दे कि आरोपी शराब की दुकान से शराब की पेटी सहित नगदी चुराकर ले गया था। जिसकी शिकायत शराब दुकानदार ने पोहरी थाने में दर्ज करायी थी।
जानकारी के अनुसार बैराड रोड पर स्थित लाइसेंसी दुकान से बीते 20 नवम्बर को अज्ञात चोर दुकान की शटर तोड़कर 2 शराब की पेटी व 3500 रु नगदी चोरी कर ले गया था। पुलिस ने फरियादी अरुण राय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी रविशंकर कौशल को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गोवर्धन में घूम रहा है जिस पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी।
पुलिस ने मौके पर दबिश के दौरान आरोपी सोनू कुशवाह को लोहे की रॉड व 500 रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया। जहा आरोपी को न्यायालय पेश किया जहा उसे जेल भेज दिया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रविशंकर कौशल, प्रधान आरक्षक राजीव छारी, आरक्षक मुनेश धाकड़, सियाराम मीणा, हरिशंकर निगम की भूमिका रही।