SHIVPURI में भूसा भरने आए राजस्थान के युवक को ट्रक से कुचलकर मार डाला

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर क्षेत्र से आ रही है। जहां कुड़ी गांव में सरसों का भूसा भरने की मजदूरी करने वाले राजस्थान के एक मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बता दें केि ट्रक को पीछे लेने के दौरान हादसा हुआ। जिससे मजदूर के घायल होने पर जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामवतार निवासी धौलपुर मनिया ने बताया कि वह और उसका भाई रामनारायण सरसों का भूसा भरने पिछोर तहसील के कुड़ी गांव गए थे। इसी दौरान उसका भाई रामनारायण ट्रक के पीछे प्लास्टिक की पन्नी ओढ़ कर सो गया।
बताया कि सुबह जब ड्राइवर ने ट्रक को पीछे से बैक किया तो पन्नी ओढ़े सो रहे रामनारायण के ऊपर ट्रक चढ़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
