शिव की नगरी में आज रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा के साथ बरसेगा रामरस

शिवपुरी। हर बर्ष की भांति रामनवमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजपन किया जाता है। जिसमें शहर सहित अंचलों और जिलेभर से रामभक्त और हिन्दू समाज बढचढ कर हिस्सा लेता है।

इसी क्रम में इस बर्ष भी रामनवमी के अवसर पर शहर में आज रामरस की बरसात होने बाली है। इस साल अयोध्या में राम जी के मंदिर के निर्माण के बाद रामभक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शिवपुरी में रामोत्सव के लिए बजरंग दल सहित समाज उत्साहित होकर स्वागत और साज सज्जा में लगा हुआ है।

क्या है रूट
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्धारा आयोजित शोभा यात्रा आज बुधवार को शहर के राधाकृष्ण मंदिर झांसी तिराहा से प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा धर्मसभा के आयोजन के साथ आरंभ होकर कालीमाता मंदिर से होते हुए नीलगर चौराहा से होेकर गुरूद्धारा रोड पहुंचेगी। इसके बाद राजेश्वरी रोड़, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़ से होते हुए मार्केट से माधव चौक पहुंचेगी। जहां यात्रा का समापन किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *