कोटा में मिली शिवपुरी के युवक की लाश: जंगल में पेड़ पर लटका मिला नरेन्द्र का शव, परिजन बोले हत्या हुई है

शिवपुरी। बीते दिनो शिवपुरी शहर के एक युवक के गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद उस युवक का शव अब कोटा के धाकड़खेड़ी में मिला है। बताया गया है कि युवक का ड्राईवरी का काम करता था। शिकायत के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। जिसके बाद युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने संदिग्ध मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र उर्फ नरहरि धाकड़ उम्र 42 वर्ष निवासी शिवपुरी का शव शनिवार को कोटा के धाकड़खेड़ी इलाके के जंगल में पेड़ पर लटका मिला। ड्राइवर शिवपुरी का निवासी था। सीआई जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नरेंद्र धाकड़ कुछ समय पहले डीसीएम में माल भरने के लिए बारां से कोटा आया था। 7 मार्च को धाकड़खेड़ी फोरलेन के पास ट्रक खड़ा कर गायब हो गया। परिजनो और ट्रक मालिक को जब वह नहीं मिला तो 10 मार्च को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस भी उसे तलाश कर रही थी। तलाशी के दौरान शुक्रवार को जिस जगह ट्रक मिला, उससे थोड़ी दूर जंगल में पेड़ पर नरेन्द्र का शव लटका मिला। मौके पर एफएसएल टीम बुलाई। जेब में मिले मोबाइल नम्बर के आधार पर परिजनों को सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि नरेन्द्र जुएं में पैसा हार गया था और उस पर कर्जा हो गया था। ऐसे में उसने सुसाइड किया। शव पर चोट के निशान नहीं मिले।
इधर परिजनों का कहना है कि नरेन्द्र मासिक मजदूरी नहीं मिलने की बात कह रहा था। उसने 4 ड्राइवरों के साथ शराब भी पी थी। आरोप है कि उसकी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है। इधर सीआई जितेन्द्र सिंह का कहना है कि सुसाइड दिख रहा है। फिलहाल जांच के बाद ही मामले में हत्या या आत्महत्या स्पष्ट होगी।
