ससुराल में लाठियों से पीट-पीटकर की दामाद की खतिरदारी: ससुर पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सुजवाह गांव में ससुराल आए दामाद को ससुर ने शनिवार की रात लाठियों से पीट दिया। दामाद की शिकायत पर पिछोर थाना पुलिस ने ससुर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव का रहने वाला पर्वत लोधी उम्र 40 साल अपनी ससुराल पिछोर थाना क्षेत्र के सुजवाह गांव शनिवार को पहुंचा हुआ था। जहां शनिवार की रात दो साल पहले अपने ससुर लखन सिहं लोधी को उधार दिए 50 हजार रुपए मांग लिए। उधारी के पैसों की मांग पर लखन सिंह लोधी भड़क गया और ससुराल आए दामाद की लाठियों से पिटाई कर दी।
इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य परिवार के सदस्यों ने पर्वत लोधी को बचाया। पर्वत लोधी की शिकायत पर पिछोर थाना पुलिस ने आरोपित ससुर लखन सिंह लोधी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।