पश्चिम बंगाल के ठगों ने शिवपुरी के युवक के खाते से उड़ाए 70 हजार: साइबर शाखा ने दिलाए वापिस

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां रहने वाला एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया था। युवक के बैंक खाते से ठगों ने हजारों रुपए निकाल लिए थे। पीड़ित इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर सहित एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई थी। इसी कड़ी में दर्ज शिकायत का समाधान करते हुए शिवपुरी की साइबर शाखा ने ठगी का शिकार हुए युवक के पैसे पश्चिम बंगाल से वापस दिलवाने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार बीते जनवरी माह में खनियाधाना के रहने वाले बंटी पलेरिया के एसबीआई बैंक खाते से 70 हजार रुपए कट गए थे। बंटी को जब पता लगा कि उसके साथ सायबर ठगी हुई है। उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपए यूपीआई ट्रांजेक्शन और 20 हजार रुपए एटीएम से निकाल लिए गए थे। बंटी ने इसकी ऑनलाइन शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर सहित एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई थी।
इसके बाद शिवपुरी की सायबर शाखा मामले की पड़ताल में जुट गई थी। जहां सायबर सेल प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम ने पड़ताल कर पीड़ित के बैंक खाते की पूरी जानकारी हासिल कर खाते से ट्रांसफर हुए पैसों की जानकारी एकत्रित की थी। जांच में पाया गया कि बंटी के खाते से फ्रॉड की 39 हजार रुपए की राशि पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर नदिया के स्टेट बैक खाते में का ट्रांजैक्शन हुआ था। जब बैंक से संपर्क कर संबंधित खाते का ब्योरा और खाता धारक की जानकारी ली गयी थी। जो निवासी जे पी लाहरी रोड का होना पाया गया।
इसके बाद उक्त बैंक खाते को तुरंत फ्रीज करा दिया गया था। इसके बाद शिवपुरी की साइबर शाखा ने खाता धारक से संपर्क कर बंटी पलेरिया के खाते में 39 हजार रुपए वापस कराए। बंटी पलेरिया ने अपने पैसे बापस पाने के साथ ही एसपी व सायबर शाखा का धन्यवाद दिया है।
वहीं एसपी अमन सिंह राठौड़ ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिये आमजन से अपील की जाती है कि कभी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें। फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें। खाते से संबंधित जानकारी एवं ओटीपी किसी से साझा न करें। घटना घटित होने की सूचना तत्काल शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 7049123288 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नमबर 1930 पर अवश्य दें।