भूसा भरने जा रहा मजदूरों से भरा ट्रक पलटा: 13 मजदूर घायल-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही हैै। जहां गोरा-टीला रोड खोड़ गांव के पास एक ट्रक बेकाबू होकर खाई में जाकर पलट गया। इस घटना में 13 मजदूर घायल हुए हैं। सभी घायलों को करीब पांच एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया था। घायलों के जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही जिला अस्पताल में इमरजेंसी की सभी तैयारियां कर ली गई थी।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक भूसा भरने के लिए शिवपुरी की गौशाला क्षेत्र से राजापुर गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक खोड़ गांव के पहले एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर कर एक खाई में जाकर पलट गया। इस घटना में करीब 12 से 13 मजदूर घायल हुए हैं। बता दें कि घटना के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए थे। जहां ग्रामीणों ने मजदूरों को खाई से निकालकर ट्रक की तिरपाल के नीचे लेकर लिटा दिया था साथ ही 108 एम्बुलेंस सहित पुलिस को सूचना दे दी थी।

दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला अस्पताल से पांच 108 एम्बुलेंस को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया था। जिनकी मदद से समय पर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। ट्रक में सवार शिवपुरी शहर के गौशाला के रहने देवा आदिवासी पुत्र जीवनलाल आदिवासी ने बताया कि ट्रक में 13 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर गोशाला के रहने वाले हैं। सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर राजापुर गांव भूसा भरने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

इस हादसे में देवा आदिवासी पुत्र जीवनलाल आदिवासी उम्र 26 साल,हरिओम पुत्र नबलू आदिवासी उम्र 34 साल, मंगल पुत्र हरिसिंह उम्र 19 साल, धर्मेंद्र पुत्र भरोसी नागर उम्र 26 साल, फूलसिंह पुत्र रज्जु आदिवसी उम्र 32 साल, ट्रक ड्राइवर विशाल उर्फ चीनी पुत्र देव सिंह रावत उम्र 35 साल, दसरथ पुत्र बैजूराम आदिवासी उम्र 24 साल, सूरज पुत्र प्रेम आदिवासी उम्र 23 साल, राजेश पुत्र मख्हन आदिवासी (30), मनीष पुत्र अतरसिंह आदिवासी उम्र 35 साल, सागर पुत्र फूल सिंह आदिवासी उम्र 17 साल, समीर पुत्र मुरारी आदिवासी उम्र 18 साल घायल हुए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *