पोहरी के पूर्व SDM के रसोईया ने भी सेकीं है भ्रष्टाचार की रोटियां: जमीन की रशीद के एवज में 35 हजार डकार गया

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग के एसडीएम आफिस से है जहां पूर्व में एसडीएम के रसोईया ने जमीन के रसीद कटवाने के एवज में 35 हजार की रिश्वत डकार ली, ना ही पीड़ित की जमीन की रसीद कटी न ही पैसे वापस मिले इसके लेकर आज पीडित पोहरी के अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार हरिचरण जाटव पुत्र काशीराम जाटव निवासी सरवानी तहसील पोहरी ने अपनी जमीन की रसीद कटवाने के लिए चार माह पहले पूर्व एसडीएम शिवदयाल धाकड़ के रसोइयों गुलाब बाथम जो एसडीएम के घर पर खाना बनाने का काम करता था उसको 35 हजार रुपए जमीन की रशीद कटवाने के एवज में दिए थे। पीडित की न तो रशीद कटी गई न ही पैसे वापस किए गए।

जब इस संबंध पीड़ित के द्वारा गुलाब बाथम से पैसे वापस करने की बात कही तो गुलाब बाथम के द्वारा हरिचरण जाटव के साथ हाथापाई करते हुए गंदी गंदी गालियां दे डाली। पीड़ित के पास पैसे देने की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। जिसमे पैसे के लेने देने की बात की जा रही है। इस संबंध में आज पीड़ित के द्वारा पोहरी अनुविभागीय अधिकारी को एक लिखित आवेदन देते हुए शिकायत की है। अपने दिए गए पैसे वापस करने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *