थानेदार कहता है मंत्री जी से लड़ लोगे क्या?, मंत्री जी डेढ़ करोड के प्लॉट को 40 लाख में खरीदना चाहते है,आखिरी उम्मीद महाराज सहाब

शिवपुरी। खबर ​पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां बैराड थाना क्षेत्र के कालामढ से आए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से अपने प्लॉट पर मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा के सहयोगी और रिश्तेदारों द्धारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से की है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडिता ज्योति धाकड निवासी रायपुर ने अपने पति और परिवार जनों के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर​ शिकायत करते हुए बताया है कि उसका बैराड में सर्वे क्रमांक 833 रकवा 40 वाई 50 कुल 2000 वर्गफीट का एक प्लौट है। जिसपर पीडिता काबिज है। पीडित का आरोप है कि वर्ष 2004 में ग्राम पंचायत कालामढ द्धारा ठहराव प्रस्ताव भी उसके पास है।

पीडिता का आरोप है कि उसके प्लॉट पर मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा के रिश्तेदारों की बुरी नजर है। जिसके चलते ममता धाकड,रमेश धाकड,रामबाबू धाकड,बृजमोहन धाकड,कप्तान धाकड ने धोखाधडी कर इस प्लॉट के कूट रचना कर कागज बनबा लिए है। पीडिता का आरोप है कि उसके इस प्लॉट पर आरोपी कब्जा करना चाहते है। जिसके चलते जब वह शिकायत करने थाने पहुंचे तो वहां थाने दार ने उन्हें यह कहकर भगा दिया कि तुम मंत्री से लड लोगें क्या।

इस मामले में पीडिता का आरोप है कि इस मामले को लेकर वह मंत्री के पास भी गए तो मंत्री उनके डेढ करोड रूपए के प्लॉट के 40 लाख रूपए दिलवाने की बात कह रहे है। पीडिता का आरोप है कि पूर्व मंत्री जी चाहते है कि वह और उसका पूरा परिवार उनके पैर छूता रहे। जिसके चलते उन्हें आखरी उम्मीद अब महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया से है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक और ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्लॉट बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *